Maharajganj

Maharajganj :नए साल में पहले समाधान दिवस पर मायूस लौटे 35 फरियादी ,दो के खिल उठे चेहरे

 

महराजगंज टाइम्स ब्यूरो:- नए साल पर पहला सम्पूर्ण समाधान दिवस सदर तहसील में सम्पन्न हुआ। शनिवार को डीएम अनुनय झा और एसपी सोमेंद्र मीना के सामने कुल 37 मामले पेश किए गए जिसमें मौके पर 2 ही मामलो का निस्तारण हो पाया। शेष मामलों को डीएम ने शीघ्रतापूर्वक और गुणवत्तापूर्वक निस्तारित करने का निर्देश दिया। डीएम ने कहा कि सम्पूर्ण समाधान दिवस में पेश होने वाले प्रत्येक मामले को अधिकारी गंभीरता से लें और उनका निस्तारण नियमानुसार व समयान्तर्गत करें। उन्होंने सामान्य प्रकरणों को 48 घंटे के भीतर निस्तारित करने का निर्देश दिया। उन्होंने कहा कि भूमि विवाद सहित जटिल प्रकरणों में राजस्व, पुलिस एवं संबंधित विभाग की टीम आवश्यकतानुसार गठित करते हुए कार्यवाही करें। संपूर्ण समाधान दिवस में राजस्व के 20, पुलिस विभाग के 10, ग्राम्य विकास के 02 और अन्य विभागों से संबंधित 05 मामलों को सुना गया और निस्तारण हेतु आवश्यक निर्देश दिया।  समाधान दिवस में एसडीएम  सदर रमेश कुमार , डीडीओ करुणाकर अदीब, तहसीलदार पंकज शाही, जिला कृषि अधिकारी वीरेन्द्र कुमार, ए.आर. सहकारिता सुनील गुप्ता, जिला अल्पसंख्यक अधिकारी नीरज कुमार अग्रवाल, नायब तहसीलदार देश दीपक त्रिपाठी सहित अन्य जिलास्तरीय व तहसीलस्तरीय अधिकारी उपस्थित रहे।

यह भी पढ़ें : मनरेगा में धांधली का कमाल,खरीफ़ के मौसम में उगाई जा रही रबी की फसल